IPL 2018 final LIVE Cricket Score, CSK vs SRH at Mumbai: Watson hundred seals third title for Chennai Super Kingschennai
IPL 2018 final LIVE Cricket Score, CSK vs SRH at Mumbai: Watson hundred seals third title for Chennai Super Kingschennai
Full videos
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन का फाइनल मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाना है। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) में से कोई एक टीम आज आईपीएल ट्रॉफी उठाएगी। सीएसके और एसआरएच को फाइनल तक पहुंचाने में महेंद्र सिंह धौनी और केन विलियमसन का बड़ा हाथ रहा है।
IPL की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें...
दोनों कप्तानों ने अपनी-अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया और यहां तक लेकर आए। इस मैच में दोनों टीमों के कूल और रणनीति बनाने में एक्सपर्ट धौनी और विलियमसन के बीच भी जंग देखने को मिलेगी। धौनी वैसे भी कैप्टन कूल माने जाते हैं लेकिन न्यूजीलैंड के विलियमसन ने आश्चर्यजनक रूप से एक कूल कप्तान के रूप में अपनी छवि छोड़ी है। अब जब फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो खिताब का फैसला इन दोनों कप्तानों की रणनीति, संयम, कौशल और शांत स्वभाव से होगा।
धौनी vs विलियमसनः कौन है बेहतर कप्तान
एसआरएच की टीम लीग चरण में चोटी पर रही थी जबकि सीएसके दूसरे स्थान पर रही थी। पहले क्वॉलिफायर में सीएसके ने एसआरएच को हराया था। दोनों के बीच इस आईपीएल में ये चौथा मुकाबला होगा और पिछले तीन मुकाबलों में माही की टीम विजेता रही है। धौनी जहां दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाते हैं वहीं विलियमसन मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार हैं।
विलियमसन vs धौनी की बल्लेबाजी
विलियमसन ने आईपीएल-11 में कमाल की बल्लेबाजी की है और वह 16 मैचों में 688 रन बनाकर सबसे आगे हैं। विलियमसन का औरेंज कैप पर भी कब्जा सुनिश्चित है। सीएसके के अंबाती रायुडू ने 15 मैचों 586 रन बनाए हैं लेकिन वो विलियमसन से बहुत पीछे है। विलियमसन इस टूर्नामेंट में 700 रन पूरे करने से महज 12 रन दूर हैं। विलियमसन के प्रतिद्वंद्वी कप्तान धौनी ने 15 मैचों में 455 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में सीएसके की कई नजदीकी जीतों में धौनी की प्रमुख भूमिका रही है।
विलियमसन का औसत 52.92 और स्ट्राइक रेट 143.33 है जबकि धौनी का औसत 75.83 और स्ट्राइक रेट 150.66 है। सीएसके और एसआरएच के फाइनल में पहुंचने में इन दोनों कप्तानों की रणनीति की अहम भूमिका रही है। दोनों ने जिस तरह अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है वो काबिल-ए-तारीफ है। कम स्कोर बनाने के बावजूद खासतौर पर एसआरएच ने विपक्षी टीमों को आउट किया है।
पलटवार के लिए तैयार विलियमसन की टीम
पहले क्वॉलिफायर में जिस तरह धौनी ने विलियमसन को पछाड़ा उसे देखते हुए फाइनल में विलियमसन जवाबी हमला करने को बेताब होंगे। विलियमसन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दूसरे क्वॉलिफायर में अपने गेंदबाजों खासतौर पर लेग स्पिनर राशिद खान का जिस तरह इस्तेमाल किया उसकी तारीफ करते हुए कमेंटेटर तक थक नहीं कर रहे थे। सीएसके की टीम सातवीं बार फाइनल में है और तीसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहती है। एसआरएच का ये दूसरा फाइनल है और उसकी नजरें दूसरी बार खिताब जीतने पर है।
टिप्पणियाँ